Contact Us


Close

Zodiac

daily horoscope for ariesAries daily horoscope for taurusTaurus daily horoscope for geminiGemini daily horoscope for cancerCancer daily horoscope for leoLeo daily horoscope for virgoVirgo daily horoscope for libraLibra daily horoscope for scorpioScorpio sagittariusSagittarius capricornCapricorn aquariusAquaris piscesPisces
English Rashifal

तुला राशि 2017


वर्ष 2017 में शनि वृश्चिक राशि में द्वितीय भाव में रहेंगे। 09 जनवरी को राहु सिंह राशि में ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेंगे। वर्ष के पूर्वार्द्ध को गुरु सिंह राशि में ग्यारहवें भाव में रहेंगे और 11 अगस्त को कन्या राशि में 12वें भाव में प्रवेश करेंगे। मंगल वक्री होकर 20 फरवरी से 17 जून तक वृश्चिक राशि में द्वितीय भाव में रहेंगे। 02 मई से 01 जुलाई तक शुक्र अस्त रहेंगे।

धन, व्यापार और कारोबार: आर्थिक दृष्टिकोण से यह वर्ष अनुकूल रहेगा। एकादश स्थान का राहु व गुरु अचानक धन प्राप्ति करायेंगे वर्ष के पूर्वार्द्ध में धनागमन के योग बने हुए हैं उसके साथ-साथ पैतृक धन मिलने के योग भी बन रहे हैं, यदि किसी नये कार्य में धन निवेश करेंगे तो उसमें लाभ प्राप्त होगा। वर्ष के उत्तरार्द्ध में कोई बड़ा निवेश न करें। यदि निवेश करना पड़े तो बहुत सोच-विचार कर ही निर्णय लें नहीं तो इच्छित लाभ की प्राप्ति नहीं होगी। पैसों के लेन-देन में जल्दबाजी ना करें। दोस्तों या किसी भरोसेमंद से धोखा मिलने की आशंका है। प्रॉपर्टी में निवेश से पहले किसी बड़े-बुजुर्ग की सलाह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। फिजूलखर्ची और कर्जा लेने से बचें। परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब होगा जिसमें आपका धन खर्च हो सकता है।

शिक्षा और करियर: नौकरी-पेशे में लगे हुए तुला राशि के जातको के लिए वर्ष 2017 सामान्य रहने वाला है। इस दौरान यदि आपको कोई लाभ नहीं प्राप्त होगा तो किसी प्रकार की हानि भी होती नहीं दिखाई दे रही है। वर्ष के शुरूआत में आपको खुशियां अवश्य मिलेंगी। ऑफिस में बॉस और सहकर्मियों का इसके साथ ही, वरिष्ठजनों और सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलने की संभावना है। नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को भी इस साल सफलता मिल सकती है। साथ ही प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोत्तरी का भी योग है। छात्रों के लिए यह साल सामान्य रहेगा। परीक्षाओं में सफलता पूरी तरह मेहनत पर निर्भर होगी। शिक्षकों और किसी बड़े का सहयोग मिल सकता है।

परिवार: वर्ष 2017 में तुला राशि पर शनि का प्रभाव है, इस कारण हो सकता है कि पारिवारिक स्थिति थोड़ी चिंताजनक हो। परिवारजनों से मतभेद होने के आसार हैं लेकिन अपने गुस्से पर काबू किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सकता है। अन्य संबंधों के इतर माता-पिता के साथ रिश्तों में सुधार होगा। वर्ष के उत्तरार्द्ध में मानसिक तनाव हो सकता है। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा।

प्यार और रिश्ते: तुला राशि के जातको को साल 2017 में प्रेम-संबंधों में सफलता मिलने की संभावना कम है। प्रेमी या प्रेमिका के साथ बातचीत करते समय क्रोध ना करें अन्यथा संबंध और भी खराब हो सकते हैं। आपको याद रखना चाहिए कि सुझ-बुझ और ठंडे दिमाग के साथ हैंडल किए गए रिश्ते जरूर कामयाब होते हैं। अविवाहितों को अच्छे रिश्ते के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन समय आने पर अच्छे रिश्ते अवश्य आएंगे।

स्वास्थ्य राशिफल: तुला राशि के जातको पर वर्ष 2017 में शनि की दशा है। इस कारण कई क्षेत्रों में थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है। स्वास्थ्य भी ऐसा ही एक क्षेत्र है जहां आपको परेशान होना पड़ सकता है। मौसमी बिमारियों से बचाव का उपाय पहले से कर के रखें। बीमारी के गंभीर होने से पहले उसके प्रति सचेत रहना उचित होगा।
यदि कोई पुरानी बीमारी नहीं है तो सामान्यतः स्वास्थ्य अच्छा रहेगा यदि कोई पुरानी बीमारी है, तो साल के दूसरे भाग में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें।

यात्रा: व्यावसायिक व्यक्तियों के लिए यात्रा के योग बने हुए हैं, आप अपने कार्य व्यवसाय में उन्नति प्राप्ति हेतु विदेश यात्राएं करते रहेंगे और इस यात्रा से आपको बहुत लाभ प्राप्त होगा। नौकरी करने वालों के लिए स्थानांतरण का प्रबल योग बना हुआ है 11 अगस्त के बाद यात्रा करते समय सावधानी बरतें नहीं तो सामान खोने या चोरी होने की संभावना बन सकती है।

ग्रह शांति:

  • शुक्रवार के दिन कुंवारी कन्या को खीर खिलाएं।
  • शनिवार के दिन सरसों के तेल में अपना चेहरा देखें व मंदिर में दान करें।
  • शनिवार को काली वस्तुओं, काला कपड़ा, काली दाल का दान करें।


For More Information Contact Astrologer or Refer to these pages:

Best Astrologer | Famous Astrologer, Love Astrology | Free Astrology | Vashikaran Specialist | Fortune Teller, Love Problem Solution | Love Problem Specialist | Money Problem Solution | Black Magic For love

Rashifal 2017

A complete Rashifal for all sign of the year 2017.

View All

13 Mukhi

Rs. 3500 /-

13 Mukhi

Rs. 3500 /-

12 Mukhi

Rs. 3000 /-

11 Mukhi

Rs. 2000 /-

10 Mukhi

Rs. 2600 /-

tarsem

On: 9/15/2016 1:27:12 AM

Add Your Comments


Terms & Conditions

Your Comments are Posted Instantly on the Page, But They can be deleted at any time by the admin if they violate any of the laws or if they have unrelated topic.

User Should not post any types of links in comments.
For any query please contact us through our enquiry form on the bottom right of every page.

Related Services